HP: आरटीओ सिरमौर ने प्राइवेट बस ऑपरेटरों को सख्त आदेश किए जारी

ख़बरें अभी तक: आरटीओ सिरमौर ने निजी बस ऑपरेटरों को पांवटा साहिब में सख्त निर्देश जारी किए हैं। आरटीओ ने स्पष्ट किया है कि नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले किसी भी बस ऑपरेटरों को बख्शा नहीं जाएगा। उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। शुक्रवार को आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने पांवटा साहिब में निजी बस ऑपरेटरों की एक बैठक बुलाई थी। जिसमें उन्होंने सभी बस ऑपरेटरों को हिदायत देते हुए स्पष्ट किया है कि बसों में ओवरलोडिंग व अन्य कानूनों नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आए दिन सड़कों पर दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं के मामले पेश आ रहे हैं। जिसको लेकर अब सख्ती बरती जाएगी उनका कहना है कि जिले के अंदर बसों में ओवरलोडिंग करने वालों पर विशेष कार्रवाई की जाएगी।

उनका कहना है कि बसों में जितनी सीटें होती है उतनी ही सवारियां बिठाई जाएं और चालक व परिचालक के पास वर्दियां तथा बसों में स्टीरियो आदि ना लगाएं। तथा हर एक बसों में टिकट काटने वाली मशीनें उपलब्ध हो। उनका कहना है अगर कोई भी बस ऑपरेटर कोई भी बस नियमों का उल्लंघन करते हुए पाई गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी बस पर भी नियम लागू रहेंगे तथा नजर रखी जाएगी इस मौके पर बस ऑपरेटर संघ के प्रधान मामला शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. पांवटा साहिब में आज निजी बस ऑपरेटरों की एक सामान्य बैठक में भाग लिया.