घटी कारों और दोपहिया वाहनों की बिक्री, 25 हजार लोगों की नौकरी पर गिरेगी गाज 

ख़बरें अभी तक।  देश भर में कारों व दोपहिया वाहनों की बिक्री गिरने से इनके शोरूम में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों की नौकरी पर भी संकट मंडरा गया है। देश भर में डीलरों ने फिलहाल 200 से अधिक शोरूम को बंद कर दिया है।

कई बड़े और छोटे डीलरों के पास छह महीने पुराना स्टॉक पड़ा हुआ है, जो निकल नहीं रहा है। ऐसे में इन डीलरों का शोरूम और कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए पैसे देने का खर्चा भी नहीं पूरा हो रहा है।

25 हजार लोगों की नौकरी पर गिरेगी गाज 

ऑटो सेक्टर में 25 हजार लोगों की नौकरी जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि एक बड़े शोरूम में 150 कर्मचारी और छोटे शोरूम में 60 कर्मचारी रहते हैं। एक बड़े डीलर के पास 12 से 15 शोरूम और छोटे के पास पांच शोरूम होते हैं।