अलवर: अंडरब्रिज में जमे हुए पानी में डूबी पूरी की पूरी कार

ख़बरें अभी तक। अलवर के रहने वाले नोहर में कार्यरत पीएचईडी एक्सईएन आरडी मीणा के परिवार की उस समय सांसे अटक गई जब सरदारशहर से अलवर के लिए जा रहा परिवार ऊंटवालिया बिसाऊ रेल्वे अंडर ब्रिज में अपनी कार सहित पानी मे डूबते डूबते बच गए। हालात यह थे कि ब्रेजा कार का शीशा तक दिखना बंद हो गया था और सिर्फ कार की छत ही दिख रही थी। स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद इस परिवार को रसियों के सहारे बाहर निकाला। परिवार में महिला उनकी बच्ची और बेटे-बेटी के अलावा ड्राइवर था। गनीमत यह रही कि किसी भी तरह की कोई जान की हानि नहीं हुई। सूचना के साथ ही बिसाऊ संघर्ष समिति के बसंत चेजारा अपने ट्रैक्टर से वहां पहुंचे और रस्सियों से बांधकर डूबी हुई कार का रेसक्यू कर बाहर निकाला।

जिस ट्रैक्टर के सहारे कार को निकालने की मशक्कत की जा रही थी। वह ट्रैक्टर भी पानी में समा गया, लेकिन लोगों की सूझबूझ के कारण किसी तरह उस कार को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि यह परिवार सरदारशहर से अलवर जा रहा था। लेकिन इन लोगों ने चूरू में अधिक बरसात होने के कारण ऊंटवालिया का रास्ता पकड़कर अलवर की तरफ निकलने की कोशिश की, लेकिन उनको क्या पता था बरसात से भी बड़ी मुसीबत उनका इंतजार कर रही है। नोहर में अधिशासी अभियंता परिवार के बेटे पीयूष ने बताया कि वे लोग अलवर जा रहे थे कि गाड़ी इस अंडर ब्रीज में समा गई।