हिमाचल: ऊना पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए 2 युवक

ख़बरें अभी तक। ऊना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पंजाब के रहने वाले दो युवकों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों से 6.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी युवकों ने पुलिस के नाके से भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा पीछा करने पर आरोपियों की कार अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकरा गई जिससे पुलिस टीम ने दोनों युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताश शुरू कर दी है।

ऊना पुलिस ने दो कार सवार युवकों को 6.83 ग्राम हेरोइन चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अशोक कुमार निवासी बलाचौर पंजाब व अमनदीप निवासी गढ़शंकर पंजाब के रूप में हुई है। सदर थाना ऊना की पुलिस टीम ने ऊना के रायपुर सहोडा के समीप ने नाका लगाया हुआ था। पुलिस ने एक कार चालक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया लेकिन युवकों ने कार को दौड़ा लिया। इसी बीच कार अनियंत्रित हो गयी और पैरापिट से जा टकराई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा। पुलिस टीम ने जब कार में सवार युवकों की तलाशी ली तो उनसे हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि पंजाब के युवक चिट्टे की खेप कहाँ से लाये थे और इसे कहाँ सप्लाई किया जाना था । एसएचओ ऊना दर्शन सिंह ने बताया कि चिट्टे के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।