हरिद्वार: जल पुलिस और SDRF की टीम कावड़ियों के लिए हो रही भगवान साबित, अभी तक 30 कावड़ियों की बचाई जान

ख़बरें अभी तक। कांवड़ मेले में कावड़ियों के गंगा में डूबने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हरिद्वार जल पुलिस पीएसी और एसडीआरएफ के जवान बड़ी मुस्तैदी से डूबते कांवड़ियों को बचाने में लगे हैं। कावड़ मेला में आज दो कावड़िया को बचाया गया। वहीं अब तक कावड़ मेले के दौरान 30 कांवड़ियों को जल पुलिस पीएसी और एसडीआरएफ ने गंगा में डूबने से बचाया है। पुलिस द्वारा चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के बावजूद भी कावड़िए गंगा के तेज बहाव में जा रहे हैं। जिस वजह से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। हरिद्वार जल पुलिस पीएसी और एसडीआरएफ की टीम कावड़ियों के लिए भगवान साबित हो रही है और लगातार हो रही इन घटनाओ में कावड़ियों की जान बचा रही है।

आज भी जल पुलिस पीएसी और एसडीआरएफ की टीम ने दो कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाया हरकीपौड़ी के पास जल पुलिस और पीएससी के जवानों ने गोलू कुमार 22 वर्षीय जिला हिसार ओर कर्मवीर पाल जमुना नगर हरियाणा के रहने वाले कावड़िया की जान बचाई जो नहाते समय तेज़ धारा में बह गया था। कावड़िया को सकुशल डूबने से बचाया गया लगातार गंगा में कांवरियों के डूबने की घटनाएं जारी है मगर जल पुलिस पीएसी पूरी तरह से मुस्तैदी से कांवरियों की जान बचा रही है। अब तक कावड़ मेले के दौरान 30 कांवड़ियों को जल पुलिस पीएसी और एसडीआरएफ ने गंगा में डूबने से बचाया है।