प्रशासनिक सुधार विभाग की टीम का दौरा, नदारद मिले कर्मचारी

ख़बरें अभी तक। चितौड़गढ़: टीम द्वारा बुधवार को जिला कलेक्ट्री परिसर में किए गए सरकारी कार्यालयों में निरीक्षण के दौरान 25% कर्मचारी नदारद मिले। इसके बाद टीम को 1 दिन ही हुआ है और कलेक्ट्री का यह हाल है कि और स्थिति और भी बद से बदतर देखने को मिली। जिसमे कलेक्ट्री की कई कार्यालयों में कर्मचारी नदारद मिले तो कई मोबाइल पर अधिकारियों के सामने ही अठखेलियां करते नजर आए। अधिकारियों ने उनको इससे भी नहीं रोका वहीं जब संवाददाता द्वारा सभी कार्यालयों का आकस्मिक दौरा किया गया तो पाया कि सभी नदारद कर्मचारियों के कार्यालयों में कूलर पंखे लाइट इत्यादि विधिवत रूप से चालू है।

शायद उसका उपयोग खाली पड़ी कुर्सी और टेबल कर रही थी। आखिर लाखों रुपए प्रतिमाह उठाने वाले कार्मिकों को अपने कार्य के प्रति सजगता का एहसास क्यों नहीं है। कलेक्ट्री कार्यालय जहां पर आमजन अपने दुखों की फरियाद लेकर पहुंचते हैं उसमें ऐसा हाल देखा गया और वह भी निरीक्षण टीम के चितौड़गढ़ में मौजूद होते हुए दूसरे दिन भी जयपुर से आई निरीक्षण की टीम चित्तौड़गढ़ के अन्य कार्यालयों का दौरा कर रही है और कलेक्ट्री के दौरे के बाद भी कर्मचारियों में खौफ ही नहीं है। वहीं इस मामले में अतिरिक्त जिला कलक्टर भू-आवप्ती विनय पाठक ने कहा है कि मामला संज्ञान में आने के बाद ऐसे दोषी कर्मिकों पर कार्रवाई की जाएगी।