विश्वकप में हार के बाद क्या टूटेगी कोहली-शास्त्री की जोड़ी

ख़बरें अभी तक । विश्वकप में हार के बाद क्या कोहली व शास्त्री की जोड़ी टूटने जा रही है. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई का कामकाज देखने वाली प्रशासकों की समिति ने भारतीय टीम के मुख्य कोच और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए आवेदन मांगे हैं. वहीं, बीसीसीआई के अधिकारियों का मानना है कि यह जरूरी है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री इस पद पर बने रहें, ताकि कप्तान विराट कोहली को आगे बढ़ने में मदद मिले. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि टीम के इस बदलाव के दौर में शास्त्री और कोहली का अपने पद पर बने रहना महत्वपूर्ण था, क्योंकि टीम 2020 के टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए युवाओं को मौका देना चाहती है. अधिकारी ने कहा, ‘बदलाव के इस दौर में लंबे समय तक कुछ भी स्थायी नहीं होना चाहिए. शास्त्री और कोहली एक-दूसरे के पूरक हैं और इस सफल टीम के आधा हिस्से को बदलना सही नहीं होगा.’