पुलभट्टा में नाबालिग पर तेजाब डालकर आग लगाने का मामला

ख़बरें अभी तक । पुलभट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग पर तेजाब डालकर जलाने का मामला सामने आया है. नाबालिग ने मोबाइल चोरी के आरोप को कबूल ना करने पर गांव के ही तीन युवकों पर तेजाब से जलाने का आरोप लगाया है. गंभीर रूप से घायल नाबालिग का जिला अस्पताल रुद्रपुर में इलाज चल रहा है. उधर, परिजनों ने मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है. जानकारी के मुताबिक पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में बेसुध होकर घर पर पहुंचा. जिसके बाद वो बेहोश हो गया. शरीर पर जलने के काफी निशान थे. जिस पर परिजनों ने बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. नाबालिक को होश आने के बाद पीड़ित ने परिजनों को आप बीती बताई. ये सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. नाबालिग ने बताया कि बीते 10 जुलाई को पड़ोस के रहने वाले तीन युवकों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाया. इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट भी की. नाबालिग ने आरोप लगाते हुए कहा कि जुर्म कबूल ना करने पर उसके ऊपर तेजाब डाल दिया. हालांकि मामले में परिजनों ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. वहीं, अस्पताल के सीएमएस टीडी रखोलिया ने बताया कि बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसका शरीर बुरी तरह जला हुआ था. नाबालिग का इलाज किया जा रहा है. साथ ही कहा कि फिलहाल नाबालिग की स्थिति में सुधार हो रहा है