Whatsapp जल्द शुरू करेंगा अपना एक और सेवा, पढ़िए ये खबर

खबरें अभी तक। Whatsapp के वैश्विक मामलों के प्रमुख विल कैथकार्ट ने हाल ही में कहा है कि कंपनी इस साल भारत भर में अपनी भुगतान सेवाओं की शुरुआत करने पर विचार कर रही है। मैसेजिंग ऐप पिछले एक साल से करीब दस लाख उपयोगकर्ताओं के साथ अपनी भुगतान सेवाओं का परीक्षण लगातार कर रही है। वहीं आपको बता दें कि भारत में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 40 करोड़ है।

बता दें कि काथकार्ट ने कहा कि कंपनी चाहती है कि उसके मंच से रुपये भेजना संदेश भेजने जितना ही आसान हो जाए। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर उनकी कंपनी ऐसा करने में कामयाब रहती है तो इससे वित्तीय समावेश को गति देने में मददगार साबित होगी।

अगर व्हाट्सएप देश में भुगतान सेवा की शुरुआत करती है तो उसकी प्रतिस्पर्धा पेटीएम, फोनपे और गुगल पे जैसी कंपनियों से होगी। जानकारी के मुताबिक विश्वभर में करीब डेढ़ अरब लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।