टीम इंडिया की किट पर ओप्पो की जगह होगा कोई और नाम

ख़बरें अभी तक । टीम इंडिया की जर्सी पर जल्द ही नया नाम देखने को मिलेगा. बताते चले कि भारतीय क्रिकेट टीम की किट पर अब तक चीनी मोबाइल फोन कंपनी ओप्पो का नाम दर्ज है. ओप्पो ने मार्च 2017 में 5 साल के लिए 1,079 करोड़ रुपये में यह अधिकार खरीदा था. बताया जा रहा है कि ओप्पो कंपनी बेंगलुरु की एजुकेशनल टेक्नोलॉजी और ऑनलाइन ट्यूटोरियल फर्म बायजू के लिए यह जगह छोड़ रही है. विराट ब्रिगेड आगामी घरेलू सत्र से जर्सी पर नए ब्रांड नाम के साथ उतरेगी. माना जा रहा है कि 2017 में खरीदा गया यह अधिकार उसे काफी खर्चीला लग रहा है. सूत्र ने कहा कि ओप्पो, बायजू और बीसीसीआई के बीच ‘त्रिपक्षीय एग्रीमेंट’ पर आज हस्ताक्षर किए जाएंगे.