तीन तलाक मुद्दा धर्म और सियासत का मुद्दा नहीं: कानून मंत्री

ख़बरें अभी तक। लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किया गया। बिल पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राजनीतिक दलों से अपील भी कि की इस मुद्दे को सियासी चश्मे से ना देखा जाए। छोटी से छोटी बातों पर भी महिलाओं को तीन तलाक दिया जाता है। उन्होंने लोकसभा में कहा कि तीन तलाक मुद्दा धर्म और सियासत का मुद्दा नहीं है। ये नारी के सम्मान,गरिमा और न्याय का मामला है।

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह इंसाफ और इंसानियत का मामला है, हमें मुस्लिम बहनों की चिंता है। लोकसभा में जहां चर्चा के बाद उसके पास होने की उम्मीद है। इस बिल को लेकर बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा था। विधेयक में एक साथ तीन तलाक कह दिए जाने को अपराध करार दिया गया और साथ ही दोषी को जेल की सज़ा सुनाए जाने का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल एक स्वर में तीन तलाक बिल को पास करे। ये मामला न्याय और सम्मान से जुड़ा हुआ है।