केदारनाथ यात्रियों ने रचा नया इतिहास, पहली बार धाम में पहुंचे इतने श्रद्धालु

ख़बरें अभी तक। केदारनाथ यात्रा के इतिहास में इस साल एक और अध्याय जुड़ गया है। धाम में पहली बार दर्शनार्थियों की संख्या 8 लाख को पार गई है। यहां आए दिन तेज बारिश व घने कोहरे के बाद भी प्रतिदिन डेढ़ हजार तक श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। कपाट खुलने के बाद से अभी तक 801640 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

1750 फीट की ऊंचाई पर स्थित भगवान आशुतोष के ग्याहरवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ की यात्रा इस वर्ष 9 मई से शुरू हुई थी। बाबा के दर्शनों के लिए इस बार आस्था और उल्लास चरम पर रहा।खराब मौसम के बावजूद बाबा के भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ।