PWD विभाग ने जगह-जगह सूचना बोर्ड लगाए ताकि ना हो दुर्घटनाएं

ख़बरें अभी तक। स्वारघाट: राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़-मनाली में बरसात के समय बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है, क्योंकि बरसात के समय एनएच-205 पर पत्थर गिरने का खतरा बना रहता है। ज्यादातर समय राष्ट्रीय मार्ग बंद रहता है, जिससे आवाजाही बंद हो जाती है। यात्रियों को रात भर सड़क खुलने का इंतजार करना पड़ता है।पीडब्ल्यूडी विभाग ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है।

पर्यटकों से बात की गई तो उनका कहना है कि बरसात के समय स्वारघाट से नोनी के बीच मार्ग कभी भी बंद हो जाता है। जिससे स्थानीय लोगों व पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस बार पीडब्ल्यूडी विभाग ने जगह-जगह सूचना बोर्ड भी लगाए हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना न हो और यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। इस बात की जानकारी पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई नन्द लाल ने दी।