जानिए, भाई-बहन का सबसे पवित्र त्योहार ‘रक्षा बंधन’ कब है

ख़बरें अभी तक। भाई-बहन का सबसे पवित्र त्योहार रक्षा बंधन आने वाला है। यह त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। हिंदू धर्म में यह त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने-अपने भाई को रक्षा का धागा बाधंती है। साथ ही बहनें ईश्वर से भाई की दीर्घ आयु, सफलता और समृद्धि की कामना भी करती हैं। और भाई बहनों की रक्षा करने का वचन देते है। हिंदू पंचाग के अनुसार इस बार रक्षा बंधन 15 अगस्त (रविवार) को मनाया जाएगा। यह तिथि अक्सर भद्राकाल से पीड़ित होती है।हिन्दु परंपरा के अनुसार, भद्राकाल में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है इसलिए इस अवधि में राखी बांधना वर्जित है। इस बार राखी बांधने का शुभ मूहुर्त सुबह 5 बजकर 49 मिनट से लेकर शाम के 6 बजकर एक मिनट तक बजे तक है। महिलाएं और युवतियां राखी को भगवान शिव की प्रतिमा, तस्वीर या शिवलिंग पर अर्पित करें। साथ ही महामृत्युंजय मंत्र का एक माला (108 बार) जप करें। इसके बाद देवाधिदेव शिव को अर्पित किया हुआ रक्षा-सूत्र भाईयों की कलाई पर बांधें।