एसपी अजय पाल शर्मा का खुलासा आज़म खान ने किसानों पर जुल्म कर जबरन छीनी थी ज़मीन

ख़बरें अभी तक। यूपी के रामपुर में एसपी अजय पाल शर्मा ने आज़म खान के खिलाफ जो जांच टीम गठित की थी उसमें यह साबित हो गया कि आजम खान ने रिटायर सीओ आल्हे हसन खान की मदद से ही उनपर ज़ुल्म कराए थे, साथ ही दूसरी बात यह भी सामने आई है कि किसानों की ज़मीन किसानों के नाम पर ही दर्ज है और खतौनियों में उन्ही के नाम है इस बात का खुलासा रामपुर एसपी अजय पाल शर्मा ने मीडिया से वार्ता कर किया और कहा जांच आगे भी आज़म खान के खिलाफ जारी है। जल्द उनपर शिकंजा कसा आ सकता है।

गौरतलब हो कि रामपुर में आलिया गंज के किसानों पर आज़म खान द्वारा ज़ुल्म कर उनकी जमीन कब्ज़ाने और उन पर सत्ता के दवाब में ज़ुल्म करने को लेकर अब तक 27 किसानों ने थाना अजीम नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में एसपी रामपुर ने जांच टीम गठित की थी जिसमे किसानो की ज़मीन उन्ही के नाम दर्ज होना सामने आया है और आज़म खान द्वारा उन पर पुलिस थाने में बंद कर ज़ुल्म करने की बात भी सामने आई है। जिसका खुलासा खुद रामपुर के एसपी अजय पाल शर्मा ने किया फिहलाल पुलिस जांच अभी भी जारी है।