संसद में क्यों रो पड़े यह नेता, कहा मेरे मरने पर सदन में शोक न जताए

ख़बरें अभी तक । संसद में आपने नेताओं को भाषण देते हुए या आपस में नोकझोंक करते हुए देखा होगा, लेकिन आज जो संसद में हुआ ऐसा कम की देखने को मिलता है. राज्यसभा में आज कुछ सांसदों के कार्यकाल का आखिरी दिन था. इस दौरान अपने आखिरी भाषण पर AIADMK सांसद वासुदेवन मैत्रेयन अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए. इस दौरान वह काफी भावुक होते हुए दिखाई दिए. साथ ही उन्होंने सदन से अपील की कि उनके निधन पर सदन में शोक ना जताया जाए. राज्यसभा में उन्होंने कहा कि जब 2009 में श्रीलंका में कई तमिल लोगों की मौत हुई तो राज्यसभा में शोक नहीं जताया गया था, जिससे मुझे काफी तकलीफ पहुंची थी. इसलिए मैं सदन से अपील करता हूं कि मेरे मरने पर भी कभी सदन में कोई शोक प्रस्ताव नहीं लाया जाए. इस दौरान संसद में शांति छा गई.