सरकारी डिपुओं में लोगों को मिल रही है फंगस लगी हुई घटिया दालें

ख़बरें अभी तक। बिलासपुर: महंगाई के इस आलम में प्रदेश सरकार जहां राशन कार्ड धारकों को सरकारी डिपुओं के माध्यम से सस्ता राशन उपलब्ध करवाने में जुटी हुई है तो वहीं दूसरी ओर इन्ही डिपुओं से उपभोक्ताओं को इस बार ख़राब दालें मिलने का मामला सामने आया है। जहां बिलासपुर जिला के नैनादेवी हल्के स्थित जामली सबडिपो में इस बार उपभोक्ताओं को फंगस लगी चने की दाल वितरित की गयी जिसे उपभोक्ताओं में नाराजगी बनी हुई है। सरकारी डिपो के जरिये उपभोक्ताओं को 35 रूपए प्रति किलो चने की दाल वितरित की जाती है मगर उसकी क्वालिटी को नजर अंदाज करते हुए इस बार फंगस लगी दाल ही डिपो धारक ने उपभोक्ताओं को वितरित कर दी।

खराब दाल के सेवन से जहां क्षेत्र के उपभोक्ताओं में किसी बड़ी बीमारी से जूझना पड़ सकता था। वहीं उनके लिये यही दालें जानलेवा भी साबित हो सकती थी जिससे न केवल विभाग की लापरवाही सामने आई है वहीं डिपु धारकों की नालायकी भी देखने को मिली है। वहीं इस संबंध में जब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग बिलासपुर के जिला नियंत्रक प्रताप सिंह चौहान से बात की गयी तो उन्होंने मामले का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करने की बात कही। विभाग ने इस मामले में सभी डिपो धारकों को सचेत रहने के आदेश देते हुये सभी उपभोक्ताओं से फंगस लगी दाल वापिस मंगवाने और सप्लायर को दाल रिप्लेस करने के आदेश भी जारी किये।