स्वराज इंडिया ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी

ख़बरें अभी तक: स्वराज इंडिया ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. उन्होंने 90 विधानसभा सीटों में से 10 पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. बताया जा रहा है कि इस साल के अंत में हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो सकता है. इसे लेकर हरियाणा की सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं.

स्वराज इंडिया ने मंगलवार को 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. गुरुग्राम से शैलजा भाटिया, पटौदी से दीपक, रेवाड़ी से मंजू बाला, कोसली से धर्मपाल, तोशाम से युद्धवीर अहलावत, भिवानी से राजेंद्र यादव, दादरी से संजीव गोदारा, नलवा से वीरेंद्र सिंह बागोरिया, कलायत से प्रोमिला सहारण और साढौरा से चमनलाल को प्रत्याशी बनाया गया है.