कैबिनेट में विस्तार को लेकर बोले जयराम ठाकुर, उपचुनाव के बाद ही होगा फैंसला

ख़बरें अभी तक।  हिमाचल में लोकसभा चुनाव के बाद जयराम कैबिनेट में दो मंत्रियों की कमी है. अनिल शर्मा के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद व कैबिनेट मंत्री किशन कपूर के लोकसभा चुनाव में जीतकर दिल्ली जाने के चलते जयराम सरकार में मंत्रियों की कमी है. अब देखना यह होगा कि सीएम जयराम कब तक अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे. कैबिनेट में विस्तार को लेकर हाल ही में जयराम ठाकुर ने बयान दिया है. जयराम ने कहा कि प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले कैबिनेट में विस्तार करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद ही इस पर फैंसला लिया जाएगा. भाजपा के नेताओं की नाराजगी पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि थोड़ी-बहुत नाराजगी होगी तो उसे मिल-बैठकर सुलझा लिया जाएगा. बता दें कि जयराम सरकार में मंत्री पद पाने के लिए कई नेता अपने जुगाड़ में लगे हुए है. बताया जा रहा है कि कांगड़ा में भाजपा के बीच चल रही खींचातान भी इसी कारण से चल रही है.