योगी सरकार का तीसरा अनुपूरक बजट पेश, लिए गए कई अहम फैसले

ख़बरें अभी तक। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने आज विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश कर दिया है.  ये बजट योगी सरकार का तीसरा बजट है. ये बजट 13 हजार 594 करोड़  रुपये में सरकार ने कई अहम फैसले लिए है .इन फैसलों में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग नीति-2014 के तहत भूमि मूल्य पर दी जाने वाली छूट के लिए 20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं इसी के साथ ऐसी कई नई योजनाओ को पूर्ण किया गया है.

आपको बता दें कि इस बजट में शिक्षा के लिए भी कई अहम फैसले लिए है जिसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अवस्थापना सुविधाओं विकास हेतु 500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. इसी के साथ वन टांगिया ग्रामों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की स्थापना करने के लिए 5 करोड़ की व्यवस्था की है.  ये बजट पहले दो बजटों से बड़ा है. इसी के साथ  योगी सरकार ने गो रक्षा पर खास ध्यान रखा है उसके लिए राज्य में गोशालाओं के निर्माण और रखरखाव के लिए 248 करोड़ आवंटित किए गए हैं. इसके आलावा भी सरकार नें कई अहम फैसले लिए है.