मोबाइल गेमिंग क्रेज़ को देखते हुए इंडियन एयर फोर्स करने वाली है एक नई IAF गेमिंग की शुरूआत, पढ़े पूरी ख़बर..  

ख़बरें अभी तक। आज के समय में मोबाइल इंडस्ट्री में गेमिंग की तरफ अधिकतर लोग आकर्षित हो रहे हैं। बात अगर PUBG की करें तो जब से पबजी गेम ने इंडस्ट्री में कदम रखा है तब से इस गेम का क्रेज युवाओं में सबसे ज्सादा देखने को मिला है। इसी क्रेज़ को देखते हुए अब इंडियन एयर फोर्स ने घोषणा की है कि वो भी मोबाइल गेम इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। जल्द ही इंडियन एयर फोर्स Android और IOS प्लेटफार्म के लिए नई गेमिंग एप्लिकेशन लेकर आएगी। अगर देखा जाए की मोबाइल गेमिंग का बाजार कितना बड़ा है तो PUBG,Fortnight और Apex legend कुछ ऐसे गेम्स हैं जिनसे मोबाइल गेमिंग का क्रेज़ देखा जा सकता है।ये गेम्स केवल यूजर्स का समय ही बर्बाद नहीं करती बल्कि उन्हें अच्छा एक्सपीरियंस देने का काम भी करती है। इसी के साथ  ऐसा हो सकता है, कि इंडियन एयर फोर्स यूथ को उनके काम का अच्छा एक्सपीरियंस देने, डिफेन्स में आने के लिए प्रेरित करने और सोशल इम्पैक्ट बनाने के लिए मोबाइल गेम लॉन्च करने की योजना बना रही हो। भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 31 जुलाई को गेम को लॉच किया जाएगा, और अभी केवल इसका सिंगल प्लेयर वर्ज़न आएगा। इस गेम में कई फाइटर जेट और मिशन पर आधारित हेलकॉप्टर होंगे। प्लेयर्स को इन जेट्स को उड़ाना होगा और दुश्मन के इलाके को नष्ट करना होगा।