HPU- कॉलेजों में इस बार भी नहीं होंगे छात्र संघ चुनाव

हिमाचल में एक बार फिर छात्र संगठनों को झटका लगा है, इस बार भी एचपीयू  और कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे. प्रत्यक्ष तौर पर ही छात्रों के पदाधिकारी चुने जाएंगे. बता दें कि सोमवार को हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के 50 स्थापना दिवस पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने यह संकेत दिए हैं. इस दौरान SFI छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनसे एससीए चुनाव बहाल करने की मांग की और छात्रों की कई समस्याएं भी बताई।

बता दें कि 2014 से हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी सहित 135 कॉलेज में एससीए चुनाव नहीं हो रहे हैं. बढ़ती हिंसा के चलते वर्ष 2014 में कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश भर के कॉलेजों और एचपीयू में चुनाव पर रोक लगाई गई थी. लेकिन बीजेपी ने अपने  घोषणा पत्र में भी एससीए चुनाव को बहाल करने की बात कही थी.

मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि छात्रों की मांगें पूरी करने के लिए जरूरी नहीं कि चुनाव करवाएं जाएं. छात्रों की मांगे प्रशासन और सरकार अन्य कई तरह से पूरा कर रही है. आपको बता दें कि 50वें स्थापना दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर ने घोषणा की कि एचपीयू के बजट को 115 करोड़ से 130 करोड़ कर दिया जाएगा.