सपा विधायक नाहिद हसन पर विवादित वीडियो को लेकर मुकदमा दर्ज

ख़बरें अभी तक। उत्तर प्रदेश की चर्चित केराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर विवादित वीडियो वायरल होने के मामले में शामली पुलिस गंभीर धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज किया है।

एसपी शामली अजय कुमार ने बताया कि शामली पुलिस ने वीडियो के परीक्षण के बाद नाहिद हसन के विरुद्ध आईपीसी की धारा 153 , 153क ,153ख ,505 (2) व 188 भादवि के तहत मुकदमा कायम किया गया है। इसके अलावा पुलिस और भी तथ्यों व साक्ष्यों को एकत्रित कर रही है। पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद सपा विधायक नाहिद हसन की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

बता दें कि कैराना से विधायक नाहिद हसन ने 2 दिन पूर्व अपना खुद का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। जिसमें वो अपने समर्थकों व जनता से भाजपा समर्थित व्यापारियों से सामान न खरीदने की बात कह रहे थे। इसी बयान के बाद एक बार फिर कैराना सुर्खियों में आ गया है।