उत्तराखंड: दिव्यांग खिलाड़ी का जूनियर वर्ल्ड पैरालंपिक के लिए चयन, स्विट्जरलैंड में होगी प्रतियोगिता

ख़बरें अभी तक: उत्तराखंड के दिव्यांग खिलाड़ी सागर थयात का चयन स्विट्जरलैंड में होने वाली जूनियर वर्ल्ड पैरालंपिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। बता दें कि सागर वह प्रतियोगिता में गोला और चक्का क्षेपण में प्रतिभाग करेगा। 28 जुलाई को स्विट्जरलैंड में होने वाली वर्ल्ड पैरालंपिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड से बागेश्वर जनपद के गरुड़ ब्लॉक के पुरडा गांव निवासी सागर थयात पुत्र लक्ष्मण सिंह थयात का चयन हुआ है।

सागर चक्का और गोला फेंक में प्रतिभाग करेगा। बता दें कि इस प्रतियोगिता के लिए भारत से 23 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, जिसमें से उत्तराखंड से एक मात्र खिलाड़ी चयनित हुआ है। सागर का चयन बंगलूरू में पैरालंपिक कमेटी आफ इंडिया और भारतीय खेल विकास प्राधिकरण के द्वारा किया गया है।