फतेहाबाद: BSNL विभाग में ठेके पर लगे कर्मचारी हड़ताल पर

ख़बरें अभी तक। फतेहाबाद में पिछले लगभग एक साल से दुर्दशा का शिकार हो रहे बीएसएनएल के ठेके पर लगे कर्मचारियों ने आज हड़ताल कर दी और अपनी व्यथा प्रकट की। कर्मचारियों ने कहा कि पिछले 10 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है, जिससे उनका जीना दूभर हो गया है। सभी कर्मचारियों के हालात आत्महत्या जैसे हो चुके हैं। वे ना तो पक्का करने की मांग कर रहे हैं और ना ही वेतन बढ़ाने की। उन्हें उनका वेतन दे दिया जाए, इतना ही बहुत है।

उन्होंने कहा कि ना तो अधिकारी सुन रहे हैं और न ही ठेकेदार सुनवाई कर रहा। अब जब तक वेतन नहीं मिलता, वे हड़ताल पर रहेंगे। कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार ने कच्चे कर्मचारियों को पूरी तरह उजाड़कर रख दिया है, खासकर जब से मोदी सरकार आई है, उनके बुरे दिन आ चुके हैं।