27 तक बरसते रहेंगे हिमाचल में बादल, मौसम हुआ ठंडा

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में मौसम अपना रूख बदलने का नाम नहीं ले रहा है. 27 जुलाई तक मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है. पिछले कई दिनों से प्रदेश में बारिश ने तबाही मचाकर रखी है. बारिश के चलते प्रदेश की कई सड़के बंद पड़ी है. बरसात के मौसम में लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही हिमाचल में बारिश के चलते कई हादसे हो गए है. मौसम विभाग के अनुसार 24 जुलाई को एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. ऊंचाई वाले इलाकों पर भी गर्जन के साथ बारिश होगी.प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान शिमला 23.6, सुंदरनगर 33.2, भुंतर 33.4, कल्पा 23.6, धर्मशाला 27.4, ऊना 36.7, नाहन 28.2, पालमपुर 26.8, सोलन 29.0, कांगड़ा 33.2, मनाली 29.0, मंडी 31.1, बिलासपुर 32.8, हमीरपुर 32.6, चंबा 31.1, डलहौजी 19.5 और कुफरी में 16.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.