HP: खनन पर सियासत, भाजपा कांग्रेस एक-दूसरे को बता रहे खनन का रखवाला

ख़बरें अभी तक: ऊना में चल रहे खनन के काले कारोबार के खेल पर अब सियासतदान भी अपनी रोटियां सेंकने लगे हैं। जिला ऊना में खननमाफिया को शह देने के लिए भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप जड़ रही है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती की माने तो सरकार ने सभी विभागों को खनन पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए है, तो वहीं नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार के इशारे पर अधिकारी  खनन की तरफ आंखे मूंदकर बैठे हैं।

ऊना जिला में नियमों को ताक पर रखकर हो रही खनन गतिविधियों से हर कोई भलीभांति वाकिफ है। जिला ऊना में खनन माफिया को खड़ा करने के पीछे जहां भाजपा कांग्रेस कार्यकाल की नीतियों को दोषी मान रही है, वहीं कांग्रेस मौजूदा सरकार के संरक्षण में खनन माफिया के पनपने के आरोप लगा रही है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती की माने तो विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा ने ही खनन को मुद्दा बनाया था। क्योंकि कांग्रेस कार्यकाल लोगों को अवैध खनन के परमिट बांटे गए थे कांग्रेस ने अवैध खनन को वैध करने के लिए ऊना और हरोली क्षेत्र में 65 खनन के पट्टे आबंटित किये थे। सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार अवैध खनन पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

वहीं सत्ती ने कांग्रेस सरकार में उद्योग मंत्री रहे और मौजूदा समय में नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुकेश अग्निहोत्री ने ही स्वां नदी में 65 लीज दे दी और लीजधारकों को स्वां नदी में जेसीबी और पोकलेन मशीने लगाने की बात भी कही थी। सत्ती ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर लीजधारकों को पट्टा आबंटित करने को लेकर पैसे खाने के भी आरोप लगाए। वहीं नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बार-बार कांग्रेस को कोसकर काम नहीं चलने वाला है। मुकेश ने कहा कि भाजपा की सरकार बने करीब पौने दो साल हो गए है लेकिन अब भी भाजपा सिर्फ कांग्रेस को कोसकर अपनी गलतियां छिपाने का प्रयास कर रही है।

मुकेश ने कहा कि खनन में नियमों की पालना करवाना सरकार का काम है लेकिन सरकार ने विभागों के अधिकारीयों को खनन क्षेत्रों में ना जाने तक के निर्देश दे दिए है। मुकेश ने कहा कि हिमाचल के सबसे बड़े पुल के रेत के बड़े बड़े डंप लगे हुए और रोजाना हरोली के एसडीएम और डीएसपी इसी पुल से गुजरते है और अधिकारी इस पर कार्रवाई करने की बजाय आंखे बंद करके इस ओर से निकल जाते है। वहीं नेता विपक्ष ने कहा कि भाजपा ने माइनिंग साइट्स से लीजधारकों को भगाकर अपने लोगों के जबरन कब्जे करवा दिए है। मुकेश ने कहा कि जो युवा भाजपा नेताओं से नौकरी मांगने आते है उनको भी रोजगार देने की बजाय स्वां नदी में खनन के लिए कहा जा रहा है।

मुकेश ने कहा कि ना ही खनन साइट्स पर कैमरा लगे है जहाँ लगाए भी गए थे वो बंद कर दिए गए। मुकेश ने कहा कि कांग्रेस ने इस मुद्दे को प्रशासन के समक्ष भी उठाया है। मुकेश ने कहा कि कांग्रेस जब खनन के नियमों की बात करती है तो भाजपा कांग्रेस कार्यकाल में पट्टे देने की बात करती है जबकि कांग्रेस ने तो पत्ते आबंटित कर सरकार के राजस्व में बढ़ौतरी की थी। मुकेश ने कहा कि आज अधिकारी खनन पर कार्रवाई के लिए नहीं जा रहे जिससे जाहिर होता है कि खनन पर कार्रवाई ना करने के लिए उन्हें किसी के निर्देश है।