पाकिस्तान नहीं सुधरेगा, भारत के खिलाफ रच रहा यह साजिश

खबरें अभी तक।सीमा पर लागातार हार का सामना करने वाला पाकिस्तान भारत के खिलाफ नई नई साजिशें बुनते रहते है. एक के एक बाद एक घुसपैठ की घटनाओं में नाकाम रहने के बाद अब पाकिस्तान ने नई स्पेशन ऑपरेशन टीम (SOT) का गठन किया है जो भारत में आतंकी गतिविधियां और घुसपैठ बढ़ाने के लिए तैयार की गई है.

सीमा पार साजिश

भारत के खिलाफ पाकिस्तान अपनी तिकड़ी यानी आतंकी, सेना और आईएसआई का इस्तेमाल करता आया है. खुफिया जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने स्पेशल फोर्स के साथ मिलकर एक नई SOT बनाई है जो खूंखार आतंकियों को गहन ट्रेनिंग देगी. हाल ही में पाकिस्तान में हुई आईएसआई और सेना के आला अफसरों की मुलाकात में इस नापाक साजिश का ताना-बाना बुना गया है.

फिया रिपोर्ट में भारतीय सीमा के सामने पीओके के किस कैंप में कितने आतंकी है इसकी सटीक जानकारी भी है. जानकारी के मुताबिक गुरेज के सामने सीमापार बने हुए कैंप में 9 खूंखार आतंकियों की मौजूदगी है. माछिल सेक्टर में सीमापार 35 आतंकी, केरन सेक्टर के सामने 36 आतंकी, तंगधार सेक्टर में 33 आतंकी, नौगाम में 18, ऊरी में 32, रामपुर में 26, पूंछ में 35, कृष्णा घाटी में 34, मेंढर में 8, बिंबर गली में सबसे ज्यादा 77 आतंकी भारत में घुसने की तैयारी में है.

 

इसके अलावा नौशेरा में 27, सुंदरबनी में 5, सांबा और हीरानगर सेक्टर के सामने क्रमश: 5 और 8 आतंकी अपनी बारी का इतंजार कर रहे हैं. इस बार आईएसआई ने आतंकियों को हथियार और मारकाट से भी ज्यादा हाईटेक उपकरणों का इस्तेमाल कर भारी तबाही मचाने का प्रशिक्षण देने के लिए आर्मी के आईटी एक्सपर्ट को नियुक्त किया है.

 

सीमा पार में आतंकी भर्ती कैंप

इस ट्रेनिंग कैंप में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सिस्टम, अत्याधुनिक अमेरिकन और चाईऩीज हथियारों और जीपीएस की कमांड को बदलने की ट्रेनिंग दी जा रही है. लेकिन इस रिपोर्ट के अलावा सरकार को एक और रिपोर्ट भी मिली है जिसके मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी हिंदुस्तान भेजने के लिए आतंकियों की नई भर्तियां भी कर रही है.

 

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने अब अपने पिट्ठू आतंकी संगठन लश्कर और जैश ए मोहम्मद को साफ तौर पर सुरक्षा बलों पर ज्यादा से ज्यादा हमले करने के निर्देश दिए हैं. सुरक्षा एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक पुलवामा, शोपियां और कुपवाड़ा जिले में इस तरह के जगह पर ज्यादा से ज्यादा हमले करने के लिए कहा गया है जहां सुरक्षा बल मौजूद हों. इसके साथ-साथ साफ कहा गया है कि वो सुरक्षा बलों के कम से कम 20 जवानों को अपना निशाना बनाएं.

 

सीमा पर भारतीय जवान मुस्तैद

सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की ये नापाक साजिश के पीछे पाकिस्तानी आतंकियों का लगातार टूटता मनोबल भी है. पिछले साल भारतीय सुरक्षा बलों ने 215 से ज्यादा आतंकियों को ठिकाने लगाया. हाल के वर्षों में आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने की ये सबसे बड़ी संख्या है. पाकिस्तान ने कश्मीर में हालात खराब करने के लिए पिछले साल जी तोड़ कोशिशें की और इसी के मद्देनजर 2011 के बाद सबसे ज्यादा घुसपैठ की घटनाएं हुईं.

 

पाकिस्तान की ओर से 2017 में घुसपैठ की 406 बार कोशिश की गई. इसमें सबसे ज्यादा 84 बार केरन सेक्टर में जबकि 61 बार माछिल घुसपैठ हुई. इसके अलावा तंगधार में भी 48 बार घुसपैठ की घटनाएं हुईं. आतंकियों की इस नई साजिश और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की ये खुराफात इस बात की ओर इशारा कर रही है कि हिंदुस्तानी सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी स्ट्राइक करने की जरूरत है, ताकि आतंक का खात्मा किया सके.