रोहतांग की चोटियों पर गिरे बर्फ के फाहे, हिमाचल प्रदेश में बढ़ी ठंड

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में मौसम बेहद खराब होने के चलते लोगों की परेशानियां रूकने का नाम नहीं ले रही है. बताया जा रहा है कि रोहतांग की ऊंची चोटियों सहित लाहुल व कुल्लू की ऊंची चोटियों में शुक्रवार को भी ताजा बर्फ गिरी है. मौसम के करवट लेने के बाद मौसम ठंडा हो गया है. एक और प्रदेश में जहां भारी बारिश ने कहर मचाया हुआ है. रोहतांग की ऊंची चोटियों के साथ मनाली की ऊंची चोटी मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक में बर्फ गिरी है. बारिश से घाटी के किसानों-बागवानों ने खुशी जाहिर की है. वहीं बारिश होने व मौसम ठंडा होने से मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ने लगी है. मनाली घाटी में लगातार हो रही बारिश से बागवान भी खुश है. सेब के लिए यह बारिश अच्छी बताई जा रही है.