‘ख़बरें अभी तक’ की ख़बर का पड़ा असर, पुल की समस्या का हुआ समाधान

ख़बरें अभी तक। शिलाई: जान जोखिम में डाल रहे लोगों की दास्तां सुनने जब हमारी टीम मौके पर पहुंची और पाया कि मासूम बच्चों को गोद में उठाकर कैसे लोग गिरी नदी पार कर रहे थे। देख कर भी डर लग रहा था। हमारे चैनल में यह खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन गहरी नींद से जागकर मौके का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। आपको बता दें कि संगडाह के गांव सियूं में गिरी नदी व पाल्लर खड्ड पर बने तार झूला शोपीस नजर आ रहा था ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे थे यही नहीं इन दिनों बारिश के बाद नदियां भी उफान पर है।

कई वर्षो से अधर में लटके झूला पुल की समस्या का हुआ समाधान

ग्रामीण मजबूरन फुल की सुविधा ना होने पर गिरी में आवाजाही कर रहे थे लेकिन हमारे चैनल ने जब इस खबर को प्रमुखता से उठाया तो अधिकारी आज मौके का निरीक्षण करने पहुंचे और पुल की मरम्मत कर लोगों की सुविधाओं के लिए झूला पुल तैयार कर दिया। उपायुक्त सिरमौर ने कहा कि आपकी खबर मेरे संज्ञान में आते ही खंड विकास अधिकारी व दंडाधिकारी को सख्त आदेशों के बाद मौके पर भेज दिया है और झूला पुल को नए रसिया बांध कर तैयार कर दिया गया है।