HP: राज्य के सभी जलाश्यों पर फिशरीज विभाग की पूरी नजर

ख़बरें अभी तक। राज्य के सभी बड़े जलाश्यों समेत प्रमुख नदियों पर क्लोज सीजन को लेकर फलाईग स्कवैड बनाई गई है जो कि गोविंदसागर, पौंग व चमेरा सहित व्यास व सतलुज नदियों पर अपनी निगरानी रखेगी। यह टीम पूरे प्रदेश भर में अपना दौरे करेगी और दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई करेगी।

बता दें कि इस समय मछलियों का प्रजनन समय चलता है और राज्य की सभी नदियों नालों और खड्डों पर  मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। जिसको लेकर विभाग ने अपनी टीम बनाई है। फलाईग स्कवैड के राज्य प्रभारी उपनिदेशक महेष कुमार ने बताया कि प्रदेश में मत्स्य धन को संरक्षित करने के लिए जन साधारण को भी जागरूक होना पड़ेगा ताकि असमाजिक तत्व जैव विविधता को हानि न पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से सामान्य जल, ट्राउट जल तथा जलाश्यों में अवैध रूप से मछली पकड़ने की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह स्कवैड गठित की गई है।