भाई के ईडी छापे के बाद भड़की मायावती , बीजेपी पर लगाया ये आरोप

ख़बरें अभी तक। बसपा प्रमुख मायावती के भाई और भाभी का नोएडा स्थित 400 करोड़ रुपए कीमत का ‘बेनामी’ प्लाट आयकर विभाग ने  जब्त किया है. आनंद कुमार की संपत्ति जब्त होने के बाद बसपा अध्यक्ष मायवाती काफी भड़की हुई है. उनका कहना है कि ये सब बीजेपी  पार्टी उन्हे डराने के लिए कर रही है, लेकिन वे इस बार उनके सामने झुकने वाली नहीं है. मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है .

बता दें कि कल आयकर विभाग ने मायावती के भाई और बसपा नेता .आनंद कुमार  की कंपनी के 400 करोड़ रुपए का सात एकड़ प्लॉट जब्त किया गया है. आरोप है कि जिस रकम से ये प्लॉट खरीदा गया वो कमाई फर्जी कंपनियों के जरिए की गई है . इसी कारण अब बसपा नेता आनंद कुमार काफी मुश्किलों में फंस सकते है.  यह भी कहा जा रहा है कि 400 करोड़ का जो प्लॉट खरीदा गया है वो रिश्वत का भी हो सकता है, जिस पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई भी हो सकती है.