एचपीयू के छात्रों के लिए खुखबरी, अधूरी डिग्री पूरी करने का एक और मौका

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश यूनिर्वसिटी ने स्नातक के वो छात्र जिनकी डिग्री अधूरी रह गई है, उसको पूरा करने का एक मौका दिया है। यह फैसला 31 मई को हुई कार्यकारी परिषद् की बैठक में लिया गया। जिसके लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

विवि कुलसचिव घनश्याम चंद ने बताया कि साल 2000 से 2012-2013 तक के छात्रों को इस विशेष मौके का फायदा मिलेगा, जो तय समय में डिग्री पूरा नहीं कर सके। इन छात्र-छात्राओं को पांच हजार प्रति वर्ष फीस चुकाने पर मार्च 2020 में पुराने पाठ्यक्रम में परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

वहीं प्रोफेशनल कोर्स बीसीए और बीबीए के वर्ष 2000 से 2013-14 पाठ्यक्रम में पंजीकृत अधूरी डिग्री वाले छात्र-छात्राओं को पुराने 2013-14 के पाठ्यक्रम के अनुसार सितंबर 2019 में परीक्षा पास करने का मौका मिलेगा। इसके लिए विद्यार्थियों को 20 हजार रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से फीस चुकानी होगी।