नालागढ़ के रामशहर मार्ग पर हुआ भूस्खलन,12 घंटे के बाद बहाल हुआ मार्ग

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत नालागढ़ – शिमला रामशहर मार्ग पर बीती रात से हो रही तेज बारिश के कारण भूस्खलन हो गया था। भूस्खलन होने के कारण सड़क पर पहाड़ से भारी मात्रा में बड़ी-बड़ी चट्टानें व मलबा आने के कारण रोड बंद हो गया था बीती रात से ही लगातार पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मशीनरी लेकर मौके पर पहुंचे और करीबन 12 घंटे की मशक्कत के बाद सड़क से मलबा हटाया गया. तब जाकर मार्ग बहाल हो सका है।

आपको बता दें कि बीते बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में 2 घंटे की तेज बारिश हुई थी तेज बारिश होने के कारण जहां नदी नाले उफान पर आ गए थे वही रामशहर मार्ग पर शिलणु पुल के पास भूस्खलन हो गया था और सड़क पर काफी मात्रा में मलबा जमा हो गया था जिसके बाद से ही रोड बंद था और सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी। सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों द्वारा करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग से मलबा हटाकर रोड को बहाल तक दिया गया।