हरियाणा सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, खेमका मामले को लेकर लगाई अर्जी

राज्य सरकार हरियाणा कैडर के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका की एसीआर की लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट ले गई है। हरियाणा सरकार ने इस मामले में याचिका लगाई है। सरकार ने हाईकोर्ट द्वारा मार्च में अशोक खेमका के पक्ष में दिए फैसले को चुनौती दी है। बेंच ने अशोक खेमका को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें कि अशोक खेमका ने 7 जून 2017 को अप्रेजल भरा था।

उनकी रिपोर्टिग अथॉरिटी और तत्कालीन मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने उन्हें 10 में 8.22 अंकल दिए थे। जबकि इसके बाद 27 जून को खेल मंत्री अनिल विज ने अंक बढ़ाकर 10 में से 9.92 कर दिए। उन्होंने लिखा कि कैबिनेट मंत्री के रूप में 3 साल में से 20 से ज्यादा आईएएस अफसरों के साथ काम किया। लेकिन कोई भी अधिकारी अशोक खेमका के करीब नहीं था। उनकी योग्यता, सच्चाई, इमानदारी का कोई सानी नहीं। लेकिन इसके बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यह अंक घटाकर 9 कर दिए।