किसानों से 30 लाख का गबन कर फुर हुए अधिकारी

खबरें अभी तक। मंदसौर के गरोठ तहसील के साठखेड़ा सोसायटी में किसानों ने उपार्जन केंद्रों पर अपने गेहूं बेचे. लेकिन यहां अधिकारी किसानों के अनपढ़ होने का फायदा उठा रहे हैं. अधिकारियों ने किसानों को सर्वर डाउन का बहाना बनाकर बिल कल ले जाने को कहा.

जिसके बाद अधिकारियों ने किसानों के गेहूं बेचकर 30 लाख तक का गमन कर लिया. अब किसान ऑफिस-ऑफिस भटक रहे हैं. क्योंकी सेल्स मेन फरार है और बाकी अधिकारी सेल्स मेन की बेईमानी की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ने मे लगे हैं. पुरे मामले मे जिला सहकारी बैंक ने जांच भी बिठाई है. जिसकी रिपोर्ट किसानों के पक्ष में आयी है. वहीं किसानो की माने तो घोटाला राशि कम से कम पचास लाख तक है.