World Emoji Day: जानिए टॉप 10 इमोजी में कौन से इमोजी है शामिल

खबरें अभी तक। वैसे तो हम सभी सोशल साइट्स पर इमोजी यूज कर अपने इमोशन्स को जाहिर करते रहते है। लेकिन क्या आपको पता दैं कि पहली बार कब इमोजी से हमारा परिचय हुआ था। तो चलिए आपको बताते है कि 17 जुलाई यानि आज वर्ल्ड इमोजी डे है। जी हां,  चैटिंग ऐप्स और सोशल मीडिया पर इमोजी आपके रिएक्शन का बेस्ट ऑप्शन है।

 

एक इमोजी आपके खुशी, नाराजगी कुछ भी आसानी से जाहिर करने में कितने मददगार साबित होते है।
वहीं अगर आप टॉप 10 इमोजी के बारे में बात करें तो उनमें स्माइलिंग फेस विद हार्ट आइज, किस मार्क, ओके हैंड, लाउडली क्राइंग फेस, बीमिंग फेस विद स्माइलिंग आइज, थम्स अप, फोल्डेड हैंड्स और स्माइलिंग फेस विद सनग्लासेस जैसे इमोजी शामिल किए गए हैं। ये इमोजी सबसे ज्यादा यूज होने वाले इमोजी में से कुछ एक है।