इनेलो को लग सकता है अब तक का सबसे बड़ा झटका, ये दो बड़े नेता हो सकते है भाजपा में शामिल

विधान सभा चुनाव से पहले भाजपा में दूसरे दलों से आने वाले नेताओं का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले चुनाव में 90 विधान सभा सीटों पर उम्मीदवार की कमी से जूझने वाली भाजपा का कुनबा लगातार बढता जा रहा है और हालात ये हैं कि हर विधान सभा सीट पर पार्टी के पास कई संभावित उम्मीदवार टिकट की रेस में हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले से लेकर अब तक भाजपा में करीब 46 कद्दावर नेता शामिल हो चुके हैं जिसमें मौजूदा विधायक पूर्व विधायक और राज्य सभा सांसद शामिल हैं.

इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इनेलो को अब तक का सबसे बड़ा झटका लग सकता है. जानकारी से अनुसार पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा और रामपाल माजरा अब लोकदल छोड़ के भाजपा में जा सकते है. मिली खबर के अनुसार दोनों नेताओं ने सीएम से मुलाकात की है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे है कि ये दोनों नेता भाजपा में जा सकते है.