हरिद्वार : चंद्र ग्रहण के मौके पर हर की पौड़ी पहुंचे श्रद्धालु

खबरें अभी तक। धर्मनगरी हरिद्वार मे चंद्र ग्रहण के मौके पर पौराणिक हरकी पौडी पर भारी संख्या में श्रद्धालु इष्ट देव के लिए जप कर रहे है. चंद्र ग्रहण के मौके पर देश के अलग अलग राज्यों से ग्रहण के दुष्प्रभाव कम करने और धर्मनगरी हरिद्वार मां गंगा के किनारे तप करने पहुचें.

श्रद्धालुओं का कहना है की वो यहां चंद्र ग्रहण के मौके पर गंगा स्नान करने आए है, और ये चंद्र ग्रहण आशाणी पूर्णिमा का चंद्र ग्रहण होता है इस ग्रहण में स्नान करने से सारे पाप कट जाते है. हरिद्वार हरकीपौडी पवित्र स्थान है और इसलिए यहां का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है.  श्रद्धालु का कहना है कि चंद्र ग्रहण के मौके पर गंगा घाट पर बैठ कर पूजा तप करने से शांति मिलती है.