अधिकारियों- ठेकेदारों ने मिलकर किया 31 लाख का घोटाला

खबरें अभी तक। जींद में सीवरेज और पाइप लाइन की मरम्मत के नाम पर हुए 31 लाख रुपए के घोटाले मामले में अब गिरफ्तारी होने लगी है. दरअसल शहर में सीवरेज और पाइप लाइन की मरम्मत के नाम पर 3 साल पहले जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलकर 31 लाख रुपए का घोटाला कर दिया. विजिलेंस को जब इसकी भनक लगी तो हड़पी गई 31 लाख रुपए की राशि जमा भी करा दी गई लेकिन फर्जी तैयार किए बिल, भरी गई एमबी आदि के सामने आने पर विजिलेंस ने एक्सईएन सहित 8 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत करनाल में केस दर्ज कराया.

अब इसी मामले में आरोपी कर्मचारियों और अधिकारियों की गिरफ्तारी होने लगी है. 6 आरोपियों जिनमें जनस्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड एसडीओ जगदीप सिंह, जींद में कार्यरत जेई अमरीक सिंह, क्लर्क सुरेश व भिवानी में कार्यरत क्लर्क सुभाष, ठेकेदार मंजीत और अंग्रेज शामिल थे को सोमवार को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में विजिलेंस द्वारा जल्द ही और भी गिरफ्तारी की जा सकती है.