ऊना पुलिस ने दबोचे 27 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी

ख़बरें अभी तक । ऊना में एक अध्यापक को बीमा पॉलिसी में अधिक लाभ का लालच देकर 26 लाख 80 हजार रुपये की ठगी के दो आरोपियों को दबोचने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले को 15 दिनों में ही सुलझाकर दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो यह एक बहुत बड़ा शातिर गिरोह है जिसके अन्य साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एएसपी ऊना ने बताया कि यह लोग इंटरनेट के माध्यम से लोगों को अपनी बातों के जाल में उलझाकर ठगी का शिकार बनातें थे. पकड़े गए आरोपियों में से एक एमबीए का छात्र है, जबकि एक ड्राइवर है. इस गिरोह का एक अन्य सदस्य पहले ही दिल्ली में डकैती के मामले में बंद है. ऊना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जोकि छोटे छोटे गांव या कस्बों में रहने वाले लोगों को बीमा पॉलिसी पर अधिक लाभ देने का लालच देकर ठगी का शिकार बनाते थे. ऊना पुलिस द्वारा पकड़े गए इस गिरोह पर गगरेट क्षेत्र के गांव नंगल जरियाला के अध्यापक को बीमा पॉलिसी में अधिक लाभ देने का लालच देकर 26 लाख 80 हजार रुपये ठगने का आरोप था. पुलिस द्वारा आरोपी दीपक को दिल्ली के पहाड़गंज इलाके से दबोचा गया, जबकि अमर सिंह को सीमापुरी से गिरफ्तार किया गया है. गगरेट पुलिस थाना में पीड़ित अध्यापक द्वारा करीब 15 दिन पहले ही ठगी का मामला दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम बैंक खातों और मोबाइल नंबरों के आधार पर दिल्ली पहुंची जहां पुलिस के समक्ष इस गिरोह को लेकर कई अहम खुलासे हुए है.