तकनीकी खराबी आने के चलते रोका गया मिशन चंद्रयान -2, इसरो नई तारिख का जल्द करेगा ऐलान

ख़बरें अभी तक । इसरो ने चंद्रयान -2 की लांन्चिंग ठीक लॉन्च से 56.24 मिनट पहले रोक दी गई. बतातें चले कि चंद्रयान-2 को 15 जुलाई को सुबह 2.51 बजे देश के सबसे ताकतवर बाहुबली रॉकेट GSLV-MK3 से लांच किया जाना था, लेकिन 56.24 मिनट पहले काउंटडाउन रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि तकनिकी खराबी आने के चलते इसे लांच नहीं किया जा सका. तकनिकी खराबी को देखते हुए वैज्ञानिक ये पता करने की कोशिश में जुट गए कि लांच से ठीक पहले ये तकनीकी कमी कहां से आई. इसरो प्रवक्ता बीआर गुरुप्रसाद ने इसरो की तरफ से बयान देते हुए कहा कि जीएसएलवी-एमके3 लॉन्च व्हीकल में खामी आने की वजह से लॉन्चिंग रोक दी गई है. लॉन्चिंग की अगली तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.इसरो के विश्वस्त सूत्र ने बताया कि खामी रॉकेट या चंद्रयान-2 में नहीं है. जो खामी आई है वह जीएसएलवी-एमके3 के क्रायोजेनिक इंजन और चंद्रयान-2 को जोड़ने वाले लॉन्च व्हीकल में आई. प्राथमिक जांच में लॉन्च व्हीकल में प्रेशर लीक की कमी देखी गई. इसलिए अब रॉकेट के सभी हिस्सों को अलग-अलग करके जांच की जाएगी.