विवेक ने माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर किया हिमाचल का नाम किया रोशन

खबरें अभी तक। दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने के बाद घर लौटे एनएसजी असिस्टेंट कमांडर-2 विवेक कुमार का ग्रामीणों ने स्वागत किया. इस मौके पर पंचायत भवन में जलपान का भी प्रावधान किया गया. विवेक ठाकुर ने खबरें अभी तक से बातचीत में बताया कि इस बार एवरेस्ट पर ट्रैफिक और पर्वतारोहियों की संख्या ज्यादा होने के पहले के मुकाबले कैजुअल्टी ज्यादा हुईं.

आपको बता दें कि एवरेस्ट के बेस कैंप से 19 मई को एनएसजी के दल के 12 सदस्यीयों के साथ निकले विवेक 22 मई को 8,848 मीटर ऊंचे शिखर पर पहुंचे। इससे पहले विवेक 2017 में माउंटेनियरिंग ट्रेनिंग के दौरान दार्जलिंग, माउंट नान और मनाली की पहाड़ियां लांघने के बाद 2018 में देव टिब्बा व जोगिन की चोटियां भी फतेह कर चुके हैं.