करतारपुर कॉरिडोर: अटारी-वाघा बार्डर पर भारत-पाक के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता जारी, अहम मुद्दों पर हो रही है चर्चा

ख़बरें अभी तक। करतारपुर कॉरिडोर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधि रविवार को अटारी-वाघा सीमा पर बैठक कर रहे हैं। इसमें जीरो प्वाइंट पर संपर्क और यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जा रही है।

सरकारी सूत्रों ने भाषा को यह जानकारी दी है। यह बैठक पाकिस्तान की सीमा के अंदर अटारी-वाघा सीमा पर हो रही है। सूत्रों ने बताया कि भारत सुरक्षा पहलुओं से जुड़ी अपनी चिंताओं को भी उठाएगा। भारत ने इससे पहले इस परियोजना पर पाकिस्तान द्वारा नियुक्त कमेटी में एक प्रमुख खालिस्तानी अलगाववादी की मौजूदगी पर अपनी चिंताओं से पाक को अवगत कराया था।

सूत्रों के अनुसार को बताया कि इसके अलावा यात्रियों की आवाजाही के लिए जरूरी दस्तावेज, यात्रा के लिए इजाजत पाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी बैठक के एजेंडा में है। इसे लेकर दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता जारी है।