मॉनसून आने से किसानों में खुशी की लहर, फसलों के वरदान साबित होगी ये बारिश

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में मॉनसून ने पकड़ी रफ़्तार पकड़ ली है। प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश हो रही है। शिमला में ज़ोरदार बारिश से बागवानों और किसानों ने ली राहत की सांस है। यह बारिश फसलों के लिए अच्छी मानी जा रही है। आज चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, मंडी और शिमला जिलों में गरज के साथ अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ गरज और बौछारें पड़ने की संभावना है। वही कुल्लू, किन्नौर और लाहुल और स्पीति जिलों में भी मौसम आज खराब रहेगा।

गौरतलब हो कि हिमाचल के कई हिस्सों में लगातार बारिश की स्थिति बनी हुई है। बारिश होने से कई जगहों पर लोगों ने राहत की सांस ली और कही बारिश आफत बन कर बरसी।