घर घर बधाई मांग कर उपहार जुटाने वाला किन्नर बना झज्जर में मिसाल

खबरें अभी तक। गांव में शादी समारोह और अन्य खुशी के मौकों पर घर – घर बधाई मांगकर रुपए और उपहार जुटाने वाली एक किन्नर ने अपनी इस कमाई का समूचा खर्च एक नेक कार्य में लगाया है। किन्नर लाली ने गांव की जिस बेटी को 16 साल पहले अपनी धर्म बेटी मानकर दुलार प्यार दिया । बेटी रेनू की शादी में रुपए , गहने और फर्नीचर देकर न सिर्फ सहायता कि बल्कि गांव से अपनी इस धर्म बेटी को विदा किया । भिंडावास में हुई इस शादी की अन्य क्षेत्रों में जगह – जगह चर्चा हो रही है । सभी इस किन्नर की सराहना कर रहे हैं। भिंड़ावास में हुई इस शादी के बाद झज्जर के गांव बेरी की किन्नर लाली ने नेक कार्य करके एक संदेश दिया है।

किन्नर लाली का कहना है कि जिस तरह लोग हमें विवाह व बेटे के जन्म पर लोग खुशी खुशी बधाई देते हैं , हमारा भी मन करता है कि किसी भी जरूरतमंद की शादी अपनी बेटी की तरह करें । इससे पहले भी किन्नर लाली मां बेरी वाली का जागरण भंडारा और गोदान कर चुकी हैं । लाली का कहना था कि बेरी व आसपास में जिस भी धार्मिक स्थान पर ले में किन्नर लाली अपनी धर्म बेटी के साथ भंडारे में सहयोग करते है । 16 साल पहले गांव में बधाई मांगने गई तो रेनू ने मां बोला था लाली का कहना था कि उन्होंने रेनू को 16 साल पहले ही धर्म की बेटी मान लिया था ।