18 घंटे तक बंद रहा मनाली- लेह मार्ग, पर्यटकों को करना झेलनी पड़ी परेशानी

ख़बरें अभी तक । मनाली-लेह मार्ग पर पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बरसात के चलते लेह जाने वाले रास्तें में भुस्खलन के चलते मार्ग 18 घंटे तक बंद रहा. बताया जा रहा है कि बुधवार रात पटसेऊ व जिंगजिंगबार के बीच भूस्खलन होने से अवरुद्ध हो गया. विभाग की तरफ से 18 घंटे बाद मार्ग को बहाल किया गया. इन दिनों मनाली से लाहुल व स्पीति सहित लेह लद्धाख के लिए हर रोज सैकड़ों पर्यटक वाहन जा रहे हैं. बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि भूस्खलन होने से मनाली लेह मार्ग बंद हुआ था. बीआरओ 70 आरसीसी के जवानों ने युद्धस्तर पर कार्य करते हुए मार्ग को दोपहर बाद बहाल कर लिया है. रास्ता बंद होने के चलते हजारों पर्यटकों को रात गाड़ियों में ही बितानी पड़ी. इन दिनों हिमाचल में हो रही बारिश से अधिकतर मार्ग बंद हो रहे है.