सरकार ने दी अब इन पदों को मंजूरी, जानिए कितना मिलेगा वेतन

हरियाणा सरकार ने सभी जिला परिषदों के लिए पांच पांच प्रोजेक्ट ऑफिसर्स के पदों की मंजूरी दी है। इन प्रोजेक्ट्स ऑफिसर्स को प्रतिमाह के हिसाब से 40 हज़ार रूपए का वेतन मिलेगा। इस बारे में हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि प्रदेश के कृषि, विकास एवं पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ की मांग और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर इन प्रोजेक्ट ऑफिसर्स के 110 पद मंज़ूर किये गये हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र, शिक्षा एवं स्वास्थ्य, कृषि एवं पशुपालन, कल्याणकारी योजनायें और पंचायती राज की योजनाओं और अन्य पदों की मंजूरी दी गई है।
उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए मास्टर्स इन सोशल साइंस, एमबीए, बीटेक और मास्टर्स इन इकोनोमिक्स की शैक्षणिक योग्यताएं रखी गई हैं। इस मामले में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि इन सभी पदों की भर्ती जिला परिषद द्वारा गठित चयन समिति द्वारा आउटसोर्सिंग पालिसी के तहत की जायेगी।