Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में 17 जुलाई से होंगे सेल के लिए उपलब्ध

खबरें अभी तक। Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में 17 जुलाई को सेल के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक दोनों फोन्स को Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने इसके बाद फोन्स की प्री-लॉन्च Alpha Sale कन्फर्म की थी। इन दोनों फोन्स को यूजर्स इनके लॉन्च से पहले खरीद के लिए बुक कर सकते हैं। इसकी Alpha Sale आज यानि 12 जुलाई को 12PM Flipkart और Mi.com पर शुरू हो जाएगी। इस सेल में यूजर्स 17 जुलाई की सेल से पहले ही अपने लिए यूनिट बुक कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को Rs 855 की राशि अदा करनी होगी।

वहीं आपको बता दें कि इस सेल में जो यूजर्स यूनिट बुक करवा लेंगे, उन्हें पहली सेल में ही गारंटी Redmi K20 या Redmi K20 Pro यूनिट मिलेगी। पहली सेल की डिटेल्स लॉन्च इवेंट के दौरान सामने आएगी। Alpha Sale 12 जुलाई यानी आज 12PM बजे शुरू होगी। साथ ही  इस सेल के जरिये जनरेट हुए कूपन को यूनिट खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। अगर किसी वजह से यह रिडीम नहीं किया जा सके, तो Mi.com अकाउंट में आपको रिफंड मिल जाएगा। वहीं, Flipkart यूजर्स कूपन को प्लेटफार्म पर किसी भी खरीद के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। Redmi K20, Redmi K20 Pro की Alpha Sale खरीदारों को फ्लैश सेल की चिंता बिना यूनिट बुक कर देगी।

बताया जा रहा है कि इसमें 6.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया होगा। इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल और चौथा 8 मेगापिक्सल का होगा। इसमें NFC, 3.5mm ऑडियो जैक और ड्यूल सिम स्लॉट मौजूद होगा। फोन की कीमत 2499 चीनी युआन से शुरू होगी। वहीं, इसके हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 2999 चीनी युआन होगी।

लीक हुई जानकारी के अनुसार, इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत Rs 24,999 बताई जा रही है। वहीं, इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 25,999, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 27,999 और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 29,999 बताई जा रही है। हालांकि, इस स्मार्टफोन की आधिकारिक कीमत तो 17 जुलाई को स्मार्टफोन के लॉन्च के समय ही पता चल पाएगी।