2020 तक 4 आईफोन लांच करेगी एप्पल जो कि 3डी सेंसिंग कैमरा टेक्नोलोजी से होंगे लैस

खबरें अभी तक। एप्पल कंपनी 2020 में 4 आईफोन इस तरह के लांच करने जा रही है जो कि 5जी कनेक्टिविटी और एडवांस 3डी सेंसिंग कैमरा  टैक्नोलोजी से लैस होंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, चौथे आईफोन का डिजाइन आईफोन-8 की तरह होगा जिसमें 5जी कनेक्टिविटी या ओएलईडी पैनल नहीं होंगे।

सुत्रों के अनुसार, कुपरटिनो स्थित कंपनी एप्पल ओएलईडी स्क्रीन के साथ 4 आईफोन लांच करेगी, जिनकी डिस्प्ले का आकार 5.4 इंच, 6.1 इंच और 6.7 इंच होगा और चौथे आईफोन का VIEW बिल्कुल आईफोन 8 की तरह होगा।नए उत्पादों से कंपनी को 2020 में 19.5 करोड़ फोन बेचने में सहायता मिलेगी। जे. पी. मॉर्गन चेस नोट का हवाला देते हुए बताया गया कि 2019 में कंपनी द्वारा 18 करोड़ फोन बेचने का अनुमान लगाया गया है। एप्पल के पास 2022-23 तक अपना खुद का 5जी मॉडेम होगा जिससे आईफोन विनिर्माता कंपनी की क्वालकॉम पर निर्भरता कम होगी।